कालो न यातो वयमेव याता


समय को काटो नहीं अपितु जिओ। समय काटना अर्थात समय का दुरूपयोग करना और समय का जीना अर्थात समय का सदुपयोग करना। हमारे शास्त्रों में स्पष्ट कहा गया है कि मनुष्य अपनी नासमझी में अपने जीवन को व्यर्थ गंवाता है।


"कालो न यातो वयमेव याता" अर्थात मनुष्य समझता है कि वह समय काट रहा है मगर सच्चाई यह है कि वह समय को नहीं अपितु समय उसे काट रहा है। समय उन लोगों द्वारा ही जिया जाता है जो पुरुषार्थ, नया सृजन और सफल होने के लिए निरन्तर कर्म करने में विश्वास रखते हैं।


अन्यथा किस्मत में विश्वास रखने वाले तो उसे काटने में ही लगे रहते हैं। प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करना सीखो ताकि आपका प्रभात शुभप्रभात और रात्रि शुभरात्रि बन सके एवं आप स्वयं के जीवन को भी आप उन्नति और सफलता की ओर अग्रसर कर सकें।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव