बहुजन विजय पार्टी ने दिया सपा प्रत्याशी को अपना समर्थन
देवरिया। आखिर बहुजन विजय पार्टी ने सपा प्रत्याशी ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को देवरिया उपचुनाव हेतु अपना समर्थन दे दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र ने आज समर्थन की घोषणा की।
आज समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने बहुजन विजय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र से टेलीफोन वार्ता पर समर्थन मांगा, बाद में पार्टी स्तर पर निर्णय लेने के बाद बहुजन विजय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द्र ने सपा प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अन्य प्रत्याशियों की तुलना में त्रिपाठी सुयोग्य, विनम्र व संर्घषशील हैं इनके चुनाव जीतने से विपक्षी एकता मजबूत होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री त्रिपाठी को यह समर्थन व्यक्तिगत आधार पर दिया गया है।
ज्ञातव्य है कि पिछले 4 साल पहले चुनाव आयोग से पंजीकृत बहुजन विजय पार्टी ने देवरिया उपचुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है तथा आगामी चुनावों से अपनी शुरूआत करने वाली है।