भिनगा के पूर्व अध्यक्ष नादिर शाह और मेराज खान को मैनेजर पद के लियें चुना गया


 

श्रावस्ती। जनपद के मुख्यालय भिनगा के मदरसा अंजुमन इस्लामिया अहले सुन्नत व जमात के नई कमेटी के घटन के लियें मदरसे के मेम्बरान के मौजूदगी में मदरसा की नई कमेटी के गठन को लेकर बैठक की गई। जिसमें क्षेत्र के लोगो ने भी बैठक में भाग लिया। मालूम हो कि बैठक में पहले से बनी पुरानी कमेटी को खत्म करते हुए नई कमेटी के लिये बैठक कर सभी मेम्बरान की मौजूदगी व सहमती सें नई कमेटी की पेशकश की गई जिसमें मेम्बरानो ने मदरसा के सरपरस्त(संरक्षक) के लिये हाजी अली अहमद उर्फ कल्लू खान व सदर(अध्यक्ष)पद के लिये भिनगा के पूर्व नगर पालिक अध्यक्ष नादिर शाह और मैनेजर के लियें मेराज खान कों सर्व सम्मानित से चुना गया वहीं नई कमेटी के सेक्रेटरी पद के लिये दस्तगीर खान, खजांची मोहसिन रजा, आडिटर डा. मारूफ़ अहमद, व मदरसा नई कमेटी में नायब सरपरस्त हाफिज यूनुस, नायब सदर एक अरमान बेग,नायब सदर2 अब्दुल कादिर उर्फ बब्लू, नायब सेक्रेटरी सब्बीर अहमद खान चुने गए।

 

इस मौके पर रहीम खान, मौलाना गुल मोहम्मद, डा. मुजाहिद रजा खान, इश्तियाक अहमद सिद्दीकी, सगीरअहमद गल्ला वाले,हाजी अशफाक अहमद,हाजी अब्दुल वफ़ा,कजज्न मियां, राशिद खान, इरफान खान सहीत कमेटी के सभी कई मेंबर मौजूदगी रही। बैठक में कोविड-19 के महामारी के चलते सामाजिक दूरी व मास्क का भी ख्याल रखा गया और सभी को इस महामारी सें बचाव और शासन प्रशासन के नियमों का पालन करने और लोगों कों सख्ती से पालन कराने की बात कहीं गई।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव