चोरी के 10 अदद 02 पहिया वाहन के साथ 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


लखनऊ।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के कुशल मार्गदर्शन में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त चौक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चौक विश्वजीत सिंह द्वारा गठित टीम के द्वारा ई चालान एप पर,चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए एक ऐसे वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार में सफ़ल हुए, जिनके द्वारा वाहन चोरी करके आर0टी0ओ0 कर्मियों की मिलीभगत से वाहन के रजिस्ट्रेशन व वाहन स्वामी का नाम भी कूटरचित तरीके से तैयार करके एवं रजिस्ट्रेशन भी कराकर वाहन को मार्केट में अच्छी कीमत में लोगों से धोखाधडी करके बेच देते थे।



यह गैंग काफी दिनों से मेडिकल कालेज,एरा हास्पिटल के0के0 पैलेस ब बलरामपुर हास्पिटल आदि स्थानों पर आने वाले परेशान तीमारदारो को निशाना बनाते थे। इनके कब्जे से चोरी की 10 अदद मोटरसाइकिलें व फर्जी आर0सी0 जिनके नंबर बदलकर नया रजिस्ट्रेशन नंबर भी फर्जी तरीके से तैयार कर लिया गया था, 10 मोटरसाइकिल व फ़र्जी रजिस्ट्रेशन भी बरामद हुआ।


अभियुक्त सईद मो0 युसुफ़ पुत्र सईद मो0 जावेद निवासी 317 मधारे टोला रिजवी खां कोतवाली शहर जनपद वर्तमान पता लाहौरगंज प्राथमिक रकूल के निकट डालीगंज रेलवे स्टेशन थाना हसनगंज लखनऊ, शुभम रस्तोगी निवासी बड़ा चौराहे के पास बिस्वा थाना जनपद सीतापुर उम्र 19 वर्ष एवं कन्हैयालाल मौर्या पुत्र गया प्रसाद निवासी 5/222 राजनीखंड शारदानगर लखनऊ उम्र 37 वर्ष पर मु0अ0सं0 321/20, 395/20, 396/20, 91/20 थाना वजीरगंज पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव