हमारे नए गठबंधन को भी एक मौका दे: मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने किया ट्वीट कहा बिहार विधानसभा आमचुनाव के अंतर्गत दूसरे चरण में 94 सीटों पर प्रचार की प्रक्रिया आज समाप्त होने के साथ ही 03 नवम्बर को मतदान पर समग्र ध्यान केंद्रित है। मतदाताओं से अपील है कि उन्होंने जद-यू व राजद गठबंधन की सरकारों को बहुत आजमाया है। अब हमारे नए गठबंधन को मौका जरूर दे।