संस्कार भारती अवध प्रांत का नया कार्यालय दारुलशफा में हुआ शुरू
लखनऊ। संस्कार भारती" अवध प्रांत के नवीन कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार 26 नवम्बर को, हजरतगंज के विधायक निवास दारुलशफा के न्यू-बी-ब्लॉक-101 में संस्कार भारती के अ.भा. महामंत्री अमीर चन्द ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अवध की पुण्य भूमि से ही संस्कार भारती, बीज रूप में गठित होकर राष्ट्रीय स्तर का महा संगठन बनी है। इसलिए अवध प्रांत को अधिक महत्व देते हुए इसे और अधिक सक्रीय किया जाएगा। इसके दिशा में पहल करते हुए अवध प्रांत की अपनी पत्रिका प्रकाशित की जाएगी वहीं डिजिटल केन्द्र के रूप में इसे विकसित किया जाएगा। सहयोगियों और कलाकारों की वृहद डायरेक्ट्री तैयार की जाएगी।