स्नातक एवं शिक्षक के निर्वाचन हेतु जोनल, सेक्टर एवं माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण
लखनऊ। लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन-2020 के मतदान दिनांक 01 दिसम्बर 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आज अफीम कोठी के सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर को महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में जोनल मजिस्ट्रेट, 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 107 माइक्रो आब्जर्वर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर सीधे तौर पर आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक को अपनी रिपोर्ट देगें एवं अपने कार्यो एवं दायित्वों का ईमानदारी और अनुशासन के साथ पालन करेगें।
सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट अपने निर्वाचन सम्बन्धी सभी कार्यो को अच्छी तरह से समझ लें एवं निर्वाचन के दिन लगातार भ्रमणशील रहे और निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराये। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी माइक्रो आब्जर्वर अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर अपनी देखरेख में निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पादित करायेगें।
उन्होने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर को जो भी दायित्व सौपे गये है उसका शत् प्रतिशत निर्वहन करेगें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने कहा कि सभी पार्टियां राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ से 30 नवम्बर को दोपहर 12 बजे रवाना होंगी और दिनांक 01 दिसम्बर को मतदान समाप्ति के बाद बैलेट बॉक्स राजकीय इण्टर कालेज में ही जमा होगें। उन्होने पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी के कार्यो को बताया तथा बैलेट बॉक्स को खोलना, बंद करना और सील करने के विषय में भी बताया।
प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश सुपर मास्टर ट्रेनर ने मतदान के पूर्व एवं मतदान के पश्चात् मतदान सम्बन्धित सभी प्रक्रियाओं को विस्तारपूर्वक समझाया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द ने भी प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर डा0 मोहम्मद अनीस ने किया।