सार्वजनिक स्थान पर मारपीट एवं तोड़फोड़ करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। पुलिस आयुक्त महोदय लखनऊ ड़ी0के0 ठाकुर द्वारा वांछित अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में व पुलिस उपायुक्त उत्तरी रईस अखतर के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी राजेश श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज लखनऊ अखिलेश सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना अलीगंज लखनऊ की गठित पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त हिमांशु हर्जानी पुत्र स्व0 राजू हर्जानी नि0 सी-21 से0 ए थाना अलीगंज, लखनऊ जिसकी उम्र करीब 30वर्ष है, को मारपीट करते समय गिरफ्तार किया गया है।
थाना स्थानीय पर मो0 उस्मान मालिक टुण्डे कबाबी प्रा0 लि0 कपूरथला अलीगंज लखनऊ से सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ अज्ञात लड़के टुण्डे कबाबी की दुकान पर आकर पेमेंट बिल को लेकर मारपीट, तोड़फोड़ आदि कर रहे हैं।सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात अभियुक्त की पहचान की गयी तथा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। शेष अभियुक्तो की तलाश की जा रही हैं। अभियुक्त पर उपरोक्त सूचना पर मु0अ0सं0 413/20 धारा 147/323/504/506/427 भादवि पंजीकृत किया गया।