सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमशंकर पाण्डेय ने अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था जताई

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में आज वाराणसी सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमशंकर पाण्डेय तथा समानता दल के राष्ट्रीय महामंत्री कुमार सिद्धार्थ कुशवाहा ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था जताई और सन् 2022 के चुनावों में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद पर बिठाने का संकल्प लिया।
 

अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल सभी साथियों का स्वागत करते हुए आशा जताई की वे सब मिलकर समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे और गांव-गांव, घर-घर पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को पहुंचाएंगे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव