गुरूद्वारा नाका हिन्डोला में श्रद्धा के साथ मनाया जायेगा शहीद बाबा दीप सिंह जी का 339वाँ जन्मोत्सव

 

 
 
लखनऊ। आगामी 26 जनवरी 2021 दिन मंगलवार को शहीद बाबा दीप सिंह जी का 339वाँ जन्मोत्सव श्री गुरूसिंह सभा ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाका हिन्डोला लखनऊ में बडी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जायेगा।
 
बाबा दीप सिंह जी का जन्म दिवस पर लखनऊ गुरुद्वारा प्रबनधक कमेटी के अध्यक्ष स0 राजेन्द्र सिंह बग्गा के नेतृत्व में ”सिमरन साधना परिवार” संस्था का आयोजन गुरुद्वारा साहिब में किया गया। यह संस्था तीसरे रविवार को गुरुद्वारा साहिब में चौपहरा (चौथे पहर में किये जाने वाले पाठ) शाम 3.00 बजे से 6.00 बजे तक सुखमनी साहिब, चौपाई साहिब का पाठ एवं नाम सिमरन द्वारा समूह संगत को निहाल करेगी। यह पाठ शहीद बाबा दीप सिंह जी के गुरुद्वारा साहिब शहीद गंज अमृतसर में प्रत्येक रविवार को किया जाता है।
 
स्टेज सेक्रेट्ररी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि शहीद बाबा दीप सिंह जी के जन्मोत्सव पर शाम का विशेष दीवान 6.30 बजे रहिरास साहिब के पाठ से आरम्भ होगा, जो रात्रि 09.15 बजे तक चलेगा जिसमें हजूरी रागी भाई राजिन्दर सिंह ने शबद कीर्तन गायन कर समूह साध-संगत को निहाल करेंगे। ज्ञानी हरविन्दर सिंह सुहाणा वालों ने शहीद बाबा दीप सिंह के जीवन पर प्रकाश डालेंगे। दीवान की समाप्ति के उपरान्त पुलाव का लंगर वितरित किया जायेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव