50 लाख रु0 के 500 ग्राम अवैध स्मैक के साथ इनामिया शातिर अभियुक्त, साथी सहित हुआ गिरफ्तार
लखनऊ। थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा जनपद उन्नाव
से पुरस्कार घोषित शातिर अभियुक्त अपने साथी सहित गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 500 ग्राम अवैध
स्मैक जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 50 लाख रुपया है, को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी है।
पुलिस आयुक्त महोदय महानगरीय क्षेत्र लखनऊ डी0के0 ठाकुर
के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पूर्वी संजीव सुमन के निर्देशन तथा
उप पुलिस आयुक्त पुर्वी कासिम आब्दी के निकट पर्वेक्षण तथा सहायक
पुलिस आयुक्त विभूति खण्ड स्वतंत्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में
प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट धनन्जय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में मुखविर की सूचना के आधार पर उ0नि0 सुदर्शन सिंह
मय हमराही कर्म0गण द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मटियारी ओवर ब्रीज के
नीचे दूरदर्शन परिसर के पास से 02 शातिर अभियुक्त मो0 मोहसिन कुरैशी
पुत्र मो0 चाद बाबू कुरैशी निवासी-263/37 विक्टोरियागंज थाना बाजारखाला
जनपद लखनऊ, जिसकी उम्र करीब 27 वर्ष है एवं नजरुद्दीन पुत्र इशरुद्दीन निवासी-सूरजपुर
टिकरी थाना-इटौजा लखनऊ, जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे
से 500 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया है, ज्ञातव्य हो कि अभियुक्त मो0
मोहसिन कुरैशी उपरोक्त जनपद उन्नाव से विभिन्न जघन्य अपराधों में रुपये
12000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी है। अभियुक्तों पर मु०अ०सं०-312/20 धारा 307 भादवि व 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 थाना जनपद उन्नाव के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध
विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।