वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया गहरा शोक
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
अखिलेश यादव ने कहा कि ओम प्रकाश शर्मा के निधन से प्रदेश की शिक्षक राजनीति में अपूरणीय क्षति हुई है। वे 48 वर्ष तक शिक्षक क्षेत्र से एमएलसी रहे। विधान परिषद में वे शिक्षकों की आवाज जोरदार ढंग से उठाते थे। अपने जीवन के अन्तिम दिन भी वे शिक्षक हितों के लिए मेरठ में धरना कार्यक्रम में शामिल रहे थे।