सड़क से संसद तक "आप" का एक-एक कार्यकर्ता किसान आंदोलन के साथ - सभाजीत सिंह



लखनऊ। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर तीन काले कानून कृषि बिलों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को किसान नेता राकेश  टिकैत की मांग पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा किसानों को पानी और शौचालय की व्यवस्था को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश इकाई ने केजरीवाल सरकार का आभार व्यक्त किया है। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि किसानों के आंदोलन को कुचलने के लिये गाजीपुर बॉर्डर पर योगी सरकार ने पानी व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था हटवा दी है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह योगी सरकार की तानाशाह रवैया को बताता है। 

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से किसानों के इस आंदोलन के साथ मजबूती से खड़ी हुई है पार्टी के विधायक, सांसद एक एक कार्यकर्ता सेवादार बन कर  सेवा कर रहे हैं और कल केजरीवाल सरकार ने गाजीपुर बॉर्डर के किसानों को पानी और शौचालय की व्यवस्था करा कर सेवादार का एक बार फिर काम किया है। योगी सरकार किसानों के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर रही है। किसानों को आंदोलन करने से रोक रही है।  दुर्भाग्यपूर्ण है योगी सरकार की तानाशाही है भाजपाई देश के अन्नदाता को आतंकवादी, खालिस्तानी, पाकिस्तानी कह रहे हैं।  सभाजीत सिंह ने कहा किसानों के इस आंदोलन में सड़क से लेकर के सदन तक पार्टी साथ में है। उत्तर प्रदेश का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के इस संघर्ष में साथ है।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव