किसानों की महापंचायत में पहुंचे संजय सिंह, आंदोलन को दिया समर्थन


मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह शुक्रवार को किसानों की महापंचायत में हिस्सा लेने मुजफ्फरनगर पहुंचे। उन्होंने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों को देशद्रोही, खालिस्तानी, पाकिस्तानी, आतंकवादी कह रही है। प्रधानमंत्री की कौन सी मजबूरी है जो तीनों काले कानून वापस नहीं ले ले रहे हैं। पिछले दो महीने से आंदोलन चल रहा है। सवा सौ से ज्यादा किसान शहादत दे चुके हैं।
 
राकेश टिकैत एवं उनके साथ के लोगों के साथ पुलिस लाठियां चला रही है। उनके साथ मारपीट की जा रही है। संसद में भी मैंने इसे लेकर आवाज उठाई और अब यहां आया हूं। पहले दिन भी पार्लियामेंट में जब ये काला कानून आया था तब मैंने इसका विरोध किया था। इसकी प्रति फाड़ी और माइक भी तोड़ा था। आज भी मैं इन काले कानूनों के खिलाफ किसानों की आवाज उठाने में जुटा हूं। संजय सिंह ने राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत से मुलाकात भी की। उन्हें भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता किसानों की इस लड़ाई में उनके साथ है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव