हत्या के 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। पुलिस आयुक्त महोदय लखनऊ डी0के0 ठाकुर द्वारा वांछित अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) रईस अख्तर के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) प्राची सिंह के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त महानगर, अखिलेश सिंह के कुशल नेतृत्व में हसनगंज पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त फरहान, पुत्र नासिर उर्फ कल्लू, निवासी पुरानी बाँस मण्डी निकट शीशे वाली मस्जिद के पास से हसनगंज थाने पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है और साथ ही अभियुक्ता खुशबु उर्फ खुशनुमा, पुत्री नासिर उर्फ कल्लू, निवासी पुरानी बाँस मण्डी निकट शीशे वाली मस्जिद के पास से थाना हसनगंज जिसकी उम्र करीब 21 वर्ष है, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुयी।
वादिनी रहनुमा बानो, पत्नी हलीम उर्फ पाप्पे की तहरीर के आधार पर वादिनी के पति हलीम उर्फ पाप्पे को शाहेदा, खूशबू उर्फ खुशनुमा, फरहान, नासिर उर्फ कल्लू को शीशे वाली मस्जिद के मध्य मकान खाली करने व पैसे मागने की बात को लेकर मो0 हलीम उर्फ पप्पे से मारपीट करते हुए लोहे की राड से मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में हसनगंज थाने में मु0अ0स0- 45/2021 धारा 302 भादवि पंजीकृत हुआ था। बयान गवाहान के तथ्यों के आधार पर अभियुक्त फरहान एवं अभियुक्ता खुशबु 01 आला कत्ल लोहे की राड के साथ गिरफ्तार किया गया और साथ ही जेल भेजकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।