25 लाख रू0 की 250 ग्राम अवैध मार्फीन के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त के पास से 250 ग्राम अवैध
मार्फीन, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 25 लाख रूपये है, को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस आयुक्त महोदय डी0के0 ठाकुर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की
विक्रय/तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस
उपायुक्त (उत्तरी जोन) रईस अख्तर के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त
महोदय उत्तरी (जोन) राजेश श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में तथा सहायक
पुलिस आयुक्त अलीगंज अखिलेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी
निरीक्षक जानकीपुरम के कुशल नेतृत्व में थाना
जानकीपुरम लखनऊ की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजू सिंह पुत्र सुनील
सिंह निवासी सेन्ट्रल एकेडमी के पीछे सेक्टर 03 थाना जानकीपुरम जनपद लखनऊ
मूलपता- ग्राम भैसरी थाना टड़ियांवा जनपद हरदोई उम्र करीब 20 वर्ष है को पुलिस
टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा इनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-0043/2021 धारा 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत
हुआ।