25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ। पुलिस आयुक्त महोदय डी0के0 ठाकुर द्वारा अपराधियो एवं वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त महोदय उत्तरी जोन रईस अख्तर के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी प्राची सिंह के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर योगेश कुमार के निकट निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक गुडम्बा फरीद अहमद के कुशल नेतृत्व में थाना गुडम्बा पुलिस द्वारा 25 ग्राम अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

उ0नि0 सांवल प्रसाद मय हमराह पुलिस बल के क्षेत्र में भ्रमणशील होकर अपराध एवं अपराधियों के बारे में क्षेत्र में मामूर थे कि सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसके पास कुछ संदिग्ध सामान है अगर जल्दी किया जाय तो अभियुक्त को पकड़ा जा सकता है। सूचना प्राप्त कर उ0नि0 सांवल प्रसाद मय हमराह पुलिस बल मुखबिर के बताये गये स्थान से पुलिस बल के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान नाम-पता पूछा गया तो अपना नाम फुरकान पुत्र गुलाम दस्तगीर निवासी ग्राम मछली मण्डी नालापार थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी बताया। जिसकी जामातलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 68/2021 धारा 8/18/21 NDPS एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त पर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव