लाइसेंसी रिवाल्वर .32 बोर, 05 जिन्दा कारतूस व 02 मोबाइल के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। पुलिस आयुक्त महोदय लखनऊ डी0के0 ठाकुर द्वारा
अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में व पुलिस
उपायुक्त उत्तरी महोदय रईस अख्तर के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी
प्राची सिंह के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त महानगर लखनऊ अखिलेश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना हसनगंज
पुलिस टीम के द्वारा मु0अ0सं0-34/2021धारा 408/381/411 भादवि से सम्बन्धित
अभियुक्त प्रदीप कुमार दूबे पुत्र रामधीरज दूबे निवासी टोडी दूबे का पुरवा
पोस्ट सोधियावा थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या उम्र करीब 25 वर्ष को एक अदद
लाइसेंसी रिवाल्वर .32 बोर व 5 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर व 02 अदद मोबाइल व
90/- रूपये के साथ को गिरफ्तार किया गया।