वित्त मंत्री ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के चेन्नई स्थित दक्षिण क्षेत्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन

केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की उपस्थिति में आज यहां वर्चुअल माध्यम से भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के चेन्नई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय (दक्षिण) का शुभारम्भ किया।

सीसीआई के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत किया और सीसीआई के चेन्नई कार्यालय के उद्घाटन के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि चेन्नई में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना सीसीआई की क्षेत्रीय मौजूदगी को मजबूत बनाने और अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन देने में अहम पक्षधारक होने के नाते राज्यों के साथ करीब से जुड़कर एक संघीय नियामक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

सीसीआई का चेन्नई कार्यालय, दिल्ली कार्यालय के साथ समन्वय में प्रवर्तन, जांच और सहायक कार्यों को सुविधाजनक बनाने वाले कार्यालय के रूप में काम करेगा। यह क्षेत्रीय कार्यालय तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी व लक्षद्वीप संघ शासित क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीसीआई के प्रयासों को लेकर संतोष प्रकट किया और आर्थिक वृद्धि व विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों में सुविधाप्रदाता बनने पर जोर दिया। सीसीआई सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और वित्त मंत्री, राज्य मंत्री और एमसीए सचिव के प्रति विशेष आभार प्रकट किया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव