अपराधों एवं अपराधियों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने नए पुलिस थाना बनाये जाने के दिये निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल व मुरादाबाद में एक-एक नवीन पुलिस थाना बनाये जाने के
निर्देश दिये है। यह निर्णय इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और अधिक
सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने,
महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के
उद्देश्य से लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार
अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के जनपद सम्भल में नवीन
थाना हजरतनगर गढी व जनपद मुरादाबाद में नवीन थाना सोनकपुर की स्थापना के
संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये
गये है।
अवस्थी ने बताया कि इन नवीन थानों में जनशक्ति/पदों
के सृजन आदि के संबंध में निर्देश पृथक से निर्गत किये जायेगें। इससे अधिक
से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व सुदृढ़
बनाया जा सकेगा।