समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सात गरीब युगलों की शादी-समारोह कराया सम्पन्न


लखनऊ कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर की नेपाल सीमा के निकट बर्डपुर नं0-4 गांव नंदनगर में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सात गरीब युगलों की शादी समारोह पूर्वक सम्पन्न कराई। गांव प्रधान हनुमान पाण्डेय के साथ सर्व राम जायसवाल, अनुराग जायसवाल, प्रमोद यादव आदि ने सहयोग दिया। शादी वाले युगलों को घरेलू उपयोग के सामान के अतिरिक्त साइकिलें भी भेंट की गई।


वृक्षारोपण के लिए नवविवाहितों को पौधे भी बांटे गए। इन युगलों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने वर्चुअल सम्बोधन में आशीर्वाद दिया। अखिलेश यादव ने शादी वाले युगलों के साथ उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि शादीशुदा लोगों को साइकिल की भेंट बहुत उपयोगी होगी। साइकिल ऐसा साधन है जिससे जीवन को रफ्तार मिलेगी। साइकिल छात्र-छात्रा, किसान-मजदूर, गरीब-बेरोजगार सबकी है। इसके सहारे आत्मनिर्भरता आती है।


उन्होंने नवविवाहितों से कहा कि साइकिल में जितनी तेजी से पैडल चलाएंगे उतनी ही उसकी रफ्तार बढ़ेगी। जीवन में संतुलन भी साइकिल सवारी से आता है। यादव ने कहा कि गरीबों को अस्पताल लाने ले जाने की सुविधा देने के लिए 108 समाजवादी एम्बूलेंस सेवा की शुरूआत समाजवादी सरकार ने की थी। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई थी। समाजवादी सरकार पुनः बनने पर इन व्यवस्थाओं से गरीबों को और ज्यादा लाभ मिलेगा। अखिलेश यादव ने किसानों के आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि उनका आंदोलन न्याय के लिए है।

किसानों के प्रति भाजपा संवेदनशून्य है। समाजवादी सरकार में न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिष्चित किया जाएगा। किसानों को समाजवादी सरकार में जो लाभ मिल रहे थे,उन्हें भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया है। अखिलेश यादव ने कपिलवस्तु से समाजवादी पार्टी कार्यालय में भी जमा सैकड़ों लोगों से सम्पर्क किया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव