चोरी के कई उपकरणों के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार

लखनऊ। थाना वजीरगंज लखनऊ पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 अहमद पुत्र मो0 आलम निवासी मोहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना रूपेड़िया जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्त के पास से चोरी का सामान (जनरेटर का पैनल बोर्ड, 40 मीटर केबिल तार, 01 एक्साइज बैटरी 12 बोल्ट, 02 बैरिंग, 5 मीटर पतला वायर, जनरेटर टूचिंग राड) भी बरामद किये गए।

थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-77/2021 धारा 379/411 भा.द.वि. से सम्बन्धित प्रकाश में आया अभियुक्त मो0 अहमद पुत्र मो0 आलम निवासी मोहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना रूपेड़िया जनपद बहराइच को अपराध एंव जुर्मजरायम की रोकथाम हेतु पुलिस आयुक्त लखनऊ के आदेशानुसार पेशेवर एवं संगठित अपराध में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उप आयुक्त नगर पश्चिमी देवेश पाण्डेय व अपर पुलिस उप आयुक्त नगर (प0) राजेश कुमार श्रीवास्तव व सहायक पुलिस आयुक्त चौक इन्द्रप्रकाश सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज घनश्याम मणि त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में जगत नारायण रोड़ पुरानी टंकी की पास से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल बरामद कर जरिये मा0 न्यायालय जेल भेजा जा रहा है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव