पूर्व मुख्यमंत्री ने सपा कार्यकर्ता को न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज जनपद जौनपुर के बक्शा थानांतर्गत ग्राम चकमिर्जापुर पकड़ी के अजय कुमार यादव पुत्र तिलकधारी यादव ने भेंट कर भाई कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी की पुलिस हिरासत में मृत्यु के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। अखिलेश यादव ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और राज्य सरकार से 20 लाख रूपए की आर्थिक मदद देने की मांग की है। 
 
मृतक पुजारी यादव के भाई अजय कुमार यादव ने ज्ञापन देकर बताया कि गत 11 फरवरी 2021 को लगभग 3 बजे दिन में एसओजी टीम जौनपुर व एसओ थाना बक्शा अजय कुमार सिंह मय हमराहियान पूरी फोर्स के साथ घर आए और भाई कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी को पकड़ कर थाने ले गए जबकि उसके खिलाफ किसी भी थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। वह समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता था। रात्रि 8 बजे पुनः थाना बक्शा के एसओ आए और घर में घुस कर 60,000/- रूपये नकद, औरतो के गहने व अन्य जरूरी सामान उठाकर ले गए।
 
ज्ञापन के अनुसार एसओ ने घर की औरतो के साथ भी बदसलूकी की और अश्लील गालियां दी। रात्रि में लगभग 12:30 बजे उक्त एसओ 10-12 पुलिस कर्मियों के साथ आए, मेरा भाई कृष्ण कुमार उर्फ पुजारी उनके साथ था। पुलिस की पिटाई से वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। वह चिल्ला कर कह रहा था कि ये पुलिस वाले मुझे मार डालेंगे, मां मुझे बचा लो। पुलिस भाई की अपाचे मोटर साइकिल भी उठा ले गई। अजय यादव ने कहा कि भाई को लेकर जब पुलिस गई तो हम लोगों को थाने में उससे मिलने नहीं दिया गया। थाने में ही पीटकर पुजारी की हत्या कर दी गई और पुलिस वाले लाश जौनपुर सदर अस्पताल में छोड़कर भाग गए। अब पुलिस समझौता करने और मुकदमा उठा लेने का दबाव बना रही है। अजय यादव ने भी अखिलेश यादव से न्याय दिलाने की प्रार्थना की है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव