'पिछड़ा वर्ग मोर्चा' भाजपा महानगर लखनऊ की बैठक हुई सम्पन्न
लखनऊ। आज 02 फरवरी को भाजपा "पिछड़ा वर्ग मोर्चा" की आवश्यक बैठक महानगर लखनऊ, कार्यालय मे सम्पन्न हुई। बैठक मे आगामी 20 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियो के बारे मे विसतार से चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा योजनाओ के बारे मे सभी को बताया गया व प्रधानमंत्री की योजनाओ को घर-घर,जन-जन तक पहुचाने के निर्देश भी दिये गये।
बैठक मे महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर मंत्री योगेंद्र पटेल, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष नीरज कटियार, सभासद शिवपाल सांवरिया, मान सिंह, सुनील वर्मा मंडल संयोजक ओबीसी मोर्चा, दिनेश कुमार, रामकुमार, नानक दीन भुरजी, विजय कुमार वर्मा, सर्वेनदर सिंह आदि लोग सम्मिलित हुए।