गुरूद्वारा नाका हिंडोला के कथावाचक ज्ञानी हरविन्दर सिंह को सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
लखनऊ। श्री गुरू सिंह सभा, ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाका हिंडोला, लखनऊ के कथावाचक ज्ञानी हरविन्दर सिंह सुहाना वालों को समूह संगत की उपस्थिति में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने गुरु घर का सम्मान सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और भाव भीनी विदाई दी।
इस कार्यक्रम में हरमिन्दर सिंह टीटू, सतपाल सिंह मीत, हरविन्दरपाल सिंह नीटा आदि भी उपस्थित थे।शिरोमणि भक्त रविदास का जन्मोत्सव दिनाँक 27.02.2021 दिन शनिवार को प्रातः के दीवान में श्री गुरू सिंह सभा, ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाका हिंडोला, लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जायेगा। समाप्ति के उपरान्त पुलाव का लंगर श्रधालुओं में वितरित किया जायेगा।