यूपी के नए राज्य मुख्य सूचना आयुक्त ने पदभार ग्रहण किया

 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में नवनियुक्त राज्य मुख्य सूचना आयुक्त भवेश कुमार सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजभवन में इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा तथा मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों के साथ मुख्य सचिव आरके तिवारी भी मौजूद थे। 
 
1987 बैच के रिटायर्ड आइपीएस अधिकारी भावेश कुमार सिंह प्रदेश के चौथे मुख्य सूचना आयुक्त बने हैं। मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए 68 लोगों ने अपना आवेदन किया था। इनमें न्यायिक सेवा के साथ ही रिटायर्ड आइएएस व आइपीएस अफसर भी शामिल थे। जिनमें से पांच आवेदन अलग-अलग कारणों से अपूर्ण पाए गए थे। इन पर विचार नहीं किया गया।
 
इन आवेदनों में उतर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रभात कुमार और प्रतीक्षारत आइएएस अफसर गुरदीप सिंह के आवेदन भी शामिल थे। इन दोनों के आवेदन कार्मिक विभाग से अग्रसारित होकर प्रशासनिक सुधार विभाग को नहीं मिले थे, इसलिए इन पर विचार नहीं किया गया। प्रभात कुमार और गुरदीप सिंह ने कार्मिक विभाग को भेजे गए आवेदन की प्रति प्रशासनिक सुधार विभाग को भी भेजी थी। नियम है कि अगर आवेदनकर्ता वर्तमान में किसी सरकारी सेवा में है तो संबंधित प्रशासनिक विभाग के माध्यम से एनओसी के साथ आवेदन आने पर ही उसे स्वीकार किया जाएगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव