मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आॅनलाईन ट्रांसफर सिस्टम विकसित किये जाने की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई संपन्न

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में नियुक्ति व गृह विभाग को छोड़कर शेष सभी विभागों में ग्राम्य विकास विभाग की तरह समस्त सरकारी विभागों के सभी स्तर के पदों पर स्थानांतरण हेतु एकीकृत मेरिट बेस्ड आॅनलाईन ट्रांसफर सिस्टम विकसित किये जाने की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
 
 
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस सिस्टम को लागू किये जाने के सम्बन्ध में सभी निर्दिष्ट विभाग व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देकर अपेक्षित कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि इन विभागों में कार्यरत सभी कार्मिकों के सेवा विवरण मानव सम्पदा पोर्टल पर फीड/अपडेट किया जाये तथा स्थानान्तरण के लिये मेरिट निर्धारित करने हेतु परफार्मेन्स इंडीकेटर निर्धारित कर उसे मानव संपदा पोर्टल से सम्बद्ध ट्रांसफर माड्यूल में अंकित किया जाये।
 
उन्होंने कहा कि उक्त कार्य के लिये सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा तत्काल एक नोडल अधिकारी भी नामित किया जाये, ताकि समय रहते मेरिट बेस्ड ट्रांसफर प्रक्रिया का माॅक ट्रायल किया जा सके।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव