सपा कार्यालय में महाराजा सुहेलदेव की जयंती, बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के कार्यक्रम हुए सम्पन्न

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजपाल कश्यप ने महाराजा सुहेलदेव एवं ज्ञान की देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर नमन किया।
 
 
आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री डाॅ0 साधना मिश्रा ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि महाराजा सुहेलदेव की वीरता की अनेक गाथाएं हैं। उन्होंने अन्याय का विरोध किया तथा समाज के सद्भाव का संदेश दिया। यादव ने कहा कि बसंत पंचमी के साथ मौसम में बदलाव आता है। पूरे देश में इस दिन सरस्वती पूजा श्रद्धा से मनायी जाती है। उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव के साथ हमें राजनैतिक बदलाव का संकल्प लेना चाहिए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव