सड़क सुरक्षा के लिए एआरटीओ प्रशासन ने चालकों को किया जागरुक
उन्नाव : सड़क पर सुरक्षा को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित करने के मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के लक्ष्य को कार्यरुप मेँ लाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग लगातार प्रयासरत है. परिवहन विभाग की इस मंशा को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों मेँ कार्य व्यवहार मेँ लाया जा रहा है. इसी क्रम मेँ उन्नाव जिले मेँ गांधी तिराहे पर एआरटीओ प्रशासन एवं यात्री कर अधिकारी द्वारा आटो / टैम्पों चालको को सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित ड्राईविंग के प्रति जागरुक करते हुए प्रेरित किया गया. इस मौके पर चालकों को सुरक्षित ड्राईविंग के शपथ भी दिलाया गया.
एआरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह ने उपस्थित चालकों से नियमित रुप से आँखों का परीक्षण कराने के लिए कहा. इसके अलावा उन्होंने नशे की हालत मेँ वाहन ना चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात ना करने के लिए भी जागरुक किया. एआरटीओ प्रशासन श्रीमती ऋतु सिंह ने कहा कि दुर्घटना मेँ प्रथम एक घंटा बेहद महत्वपूर्ण होता हैं और हमेशा यह प्रयास होना चाहिये कि इसी अवधि मेँ घायल व्यक्ति को चिकित्सालय मेँ पहुँचा दिया जाय. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के ' मिशन शक्ति ' के एजेण्डे के प्रति चालकों का ध्यान आकर्षित करते हुए उनसे महिला सवारियों से सम्मानजनक एवं सहयोगात्मक व्यवहार करने के लिए भी प्रेरणा दिया .
प्रस्तुति : नैमिष प्रताप सिंह