विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत भारत में 3 करोड़ के करीब वैक्‍सीन के डोज दिए गए


भारत ने विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। देश में करोड़ के करीब समग्र टीकाकरण किया गया है। आज सुबह 7 बजे तक प्राप्‍त अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार देश में 5,10,400 सत्रों के जरिये 2,97,38,409 वैक्‍सीन के डोज लोगों को दिए जा चुके हैं।

इनमें 73,47,895 एचसीडब्ल्यू (पहली डोज), 42,95,201 एचसीडब्ल्यू (दूसरी डोज), 73,32,641 एफएलडब्ल्यू (पहली डोज) और 11,35,573 एफएलडब्ल्यू (दूसरी डोज), 45 वर्ष से अधिक आयु के अन्‍य रोगों से ग्रस्त 14,40,092 लाभार्थी (पहली डोज) और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 81,87,007 लाभार्थियों को दी गई डोज शामिल हैं।

टीकाकरण अभियान के 57वें दिन (13 मार्च, 2021) 15 लाख (15,19,952) से अधिक वैक्सीन की खुराक दी गईं। इनमें से 12,32,131 लाभार्थियों को 24,086 सत्रों के जरिये वैक्‍सीन की पहली डोज दी गई (एचसीडब्‍ल्‍यू एवं एफएलडब्‍ल्‍यू) और 2,87,821 एचसीडब्‍ल्‍यू एवं एफएलडब्‍ल्‍यू को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई।

भारत की समग्र रिकवरी दर आज 1,09,89,897 है। राष्ट्रीय रिकवरी दर 96.75 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 16,637 लोग ठीक हुए है। नए ठीक होने वाले मामलों में 83.13 प्रतिशत 6 राज्यों से हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव