प्रदेश में बढ़ती हिंसा, बलात्कार और रेप की बढ़ती घटनाओं पर महिलाओं के बीच जाएगी कांग्रेस- अजय कुमार लल्लू


लखनऊ। काले कृषि कानून, बढ़ती बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, कृषि लागत में बढ़ते मूल्य और भाजपा के खोखले दावों को लेकर पंचायत चुनावों में जनता के बीच कांग्रेस जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश में बढ़ती महिला हिंसा, बच्चियों से बलात्कार और रेप की बढ़ती घटनाओं पर महिलाओं के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी का सन्देश लेकर पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी पूरे जोर-शोर से न सिर्फ अपना दमखम अजमायेगी बल्कि भाजपा की योगी सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी।

उन्होने कहा कि योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर 4 साल-चैपट हुआ हाल, प्रदेश में अराजकता बढ़ रही है, किसान सहित युवाओं और छात्रों के बीच घोर आक्रोश है। समाज के हर तबके में योगी सरकार की विफलताओं को लेकर मायूसी है। 4 साल के योगी सरकार में लोकतंत्र सहित संवैधानिक मूल्यों को ताक पर रखकर विपक्षी दलों का दमन किया जा रहा है।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में आज कांग्रेस का त्रिपक्षीय पंचायत चुनाव को लेकर पश्चिम जिलों के पदाधिकारियों की आज गाजियाबाद में महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें पश्चिमी उ0प्र0 के जनपद अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, शामली, सहारनपुर सहित पश्चिमी उ0प्र0 के 18 जिलों के वरिष्ठ नेताओं एवं कांग्रेसजनों के साथ बैठक की गयी एवं पंचायत चुनाव की रणनीति बनाई गयी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम स्तर की बैठकों में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव