अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शाॅल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित


लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आज जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के तत्वावधान में जिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष सलोनी केसरवानी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी मेराज वली खाँ के संयुक्त संयोजन में महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 16 महिलाओं को शाॅल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 तुलिका चंद्रा व अनिल रस्तोगी जी रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मेराज वली खां ने किया।   

इस मौके पर नम्रता तिवारी, डा0 रूबी राज, डा0 प्रियंका मौर्या, काव्या नौटियाल, मीतू रस्तोगी, रफत फातिमा, ताहिरा हुसैन, उरूसा राना, विनीता प्रसाद, मनमीत कौर, गीतांजलि नैयर, डा0 तनीमा सिंघल, सोनल बाजपेयी, पायल सिंह, अफरोज बानो आदि महिलाओं को शाल एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव