राजपाल सिंह के सम्मान में विश्वेश्वरैया हाल में हुआ संपन्न हुआ भव्य विदाई समारोह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में प्रहरी एप और भवन सेल जैसे महत्वपूर्ण व चुनौतीपूर्ण तथा नए कामों को व्यवस्थित तरीके से अंजाम देने के लिए विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग राजपाल सिंह हमेशा याद किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजपाल सिंह आज सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं, लेकिन उनका सहयोग लोक निर्माण विभाग में आगे भी लिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि राजपाल सिंह के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग ने हर क्षेत्र में अच्छा कार्य करके विभाग और राज्य सरकार की छवि को निखारने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की। लोक निर्माण विभाग स्थित विश्वेश्वरैया हाल में आयोजित विदाई समारोह में आज उपमुख्यमंत्री ने राजपाल सिंह के अलावा आज ही सेवानिवृत्त हुए मुख्य अभियंता साहूकार सिंह, अधीक्षण अभियंता विपिन राय को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। आज ही सेवानिवृत्त हुए अयोध्या/ वाराणसी के मुख्य अभियंता राकेश राजवंशी के भी उज्जवल भविष्य की उप मुख्यमंत्री ने कामना की।
 

उन्होंने कहा इन सभी अभियंताओं ने प्रशंसनीय कार्य करके जनता को अच्छी सड़कों की सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया है। सभी अभियंताओं के उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई व उन्हें अभिनंदन पत्र भी भेंट किया गया। कोरोना काल में भी कठिन परिस्थितियों में काम करके सामाजिक सरोकारों से विभाग को जोड़ने में किए गए कार्यों की भी उपमुख्यमंत्री ने सराहना की। उपमुख्यमंत्री ने कहा की सड़कों के मामले में प्रदेश में बहुत ही अच्छे कार्य हुए हैं और भवन सेल के कार्यों को भी बहुत अच्छी तरीके से शुरुआत की गई है।
 
 
कलाम गौरव पथ, मेजर ध्यानचंद विजयपथ, जय हिंद वीर पथ, हर्बल मार्ग आदि अभिनव योजनाओं की चर्चा करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा इन योजनाओं को जिस तरह से मूर्त रूप दिया गया है, उससे विभाग की बेहद सराहना हो रही है। उन्होंने इंजीनियर विश्वेश्वरैया की याद ताजा करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन पर्यंत देश की सेवा की उसी तरह से सेवानिवृत्त लोग भी अपने को सेवानिवृत्त न समझें ,बल्कि देश व समाज के लिए अपना योगदान हमेशा देते रहे। प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजपाल सिंह बहुत ही धैर्यवान व्यक्ति हैं और टेक्निकली बहुत ही काम्पीटेन्ट हैं, इन्होंने विभाग में तमाम कार्यों का सरलीकरण कराने में तथा चुनौतियों में भी मशक्कत से साथ हर कार्य करके अच्छा रिजल्ट दिया है।
 

निवर्तमान विभागाध्यक्ष राजपाल सिंह ने अपने मार्मिक उद्बोधन में कहा कि सभी कार्य उप मुख्यमंत्री के सार्थक व सकारात्मक सोच से हो रहे हैं। कहा कि उप मुख्यमंत्री का विजन विभाग को नई दिशा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का कार्य किया है और ऐसी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों, प्रतिभाशाली बच्चों आदि में भी लोक निर्माण विभाग के प्रति अच्छी छवि बनी है और उनका उत्साहवर्धन भी हो रहा है। कहा कि प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण व सचिव समीर वर्मा ने जो संबल प्रदान किया है, वह हमेशा यादगार रहेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव