पंचायत के चुनाव में खेत खलिहानों से होकर बनेगी आप की सरकार- महेश बाल्मीकि
लखनऊ। राष्ट्रीय कोरी समाज परिवर्तन महासभा के वरिष्ठ
नेताओं ने सोमवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। आप के प्रदेश
महासचिव दिनेश सिंह पटेल , एससी एसटी प्रदेश अध्यक्ष महेश वाल्मीकि जी
द्वारा राष्ट्रीय कोरी/कोली समाज परिवर्तन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
(युवा प्रकोष्ठ) संदीप कुमार वर्मा को कोरी महासभा के कई वरिष्ठ नेताओं ने
आप की सदस्यता ग्रहण कराई।
महेश बाल्मीकि ने प्रदेश
में होने जा रहे पंचायत चुनाव को विधानसभा चुनाव मॉक ड्रिल बताते हुए कहा
कि पंचायत के चुनाव में खेत खलिहानों से होकर प्रदेश में 2022 में आप की
सरकार बनेगी। इस अवसर पर हाई कोर्ट के वकील और राष्ट्रीय कोरी समाज
परिवर्तन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा (कोरी)) ने कहा कि
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का दिल्ली विकास मॉडल ही अब उत्तर
प्रदेश और समूचे देश का भला कर सकता है। इसलिए राष्ट्रीय कोरी समाज
परिवर्तन महासभा ने आम आदमी पार्टी के साथ काम करने का निर्णय लिया है।
एडवोकेट संदीप कुमार वर्मा के साथ उन्नाव जनपद के कोरी नीरज कुमार, क्षेत्र
पंचायत सदस्य सूरज कुमार सोनवानी, रिटायर्ड लेखाधिकारी कोरी ओम प्रकाश,
उन्नाव कोरी समाज के जिला महासचिव कोरी राजकिशोर, जिलाध्यक्ष कोरी सुशील
कुमार, कोरी छोटेलाल कोरी भोला, कोरी अतुल कुमार, और जमालुद्दीनपुर के
प्रधान कोरी सूरजपाल ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और प्रदेश
हित में पार्टी के साथ काम करने और 2022 में सरकार बनाने का संकल्प लिया।