बाजार मे गिरकर खोये हुए मोबाइल को खोजकर मोबाइल-धारक को किया गया सुपुर्द

लखनऊ। थाना अमीनाबाद पुलिस द्वारा अमीनाबाद बाजार मे गिर गये 'REALME U-ONE' मोबाइल कही गिर गया था जिसको को झण्डे वाला पार्क बाटा के सामने ठेले के पास से बरामद कर मोबाइल के धारक प्रीति प्रजापति को सुपुर्द किया गया।

प्रीती प्रजापति पुत्री सचिदानन्द नि0-A 595 संचार विहार मनिकापुर गोण्डा जो अमीनाबाद बाजार मे खरीददारी करने हेतु आयी थी। उनका मोबाइल 'REALME U-ONE' मार्केट में गिर गया था। जिस संबंध मे मोबाइल धारक द्वारा थाने पर आकर जानकारी दी गयी इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने थाना स्थानीय के अंतिमा साहू को उक्त मोबाइल के संबंध मे जानकारी देते हुये खोज करने के लिये रवाना किया। जिस पर मो0 खलीक व म0का0 अर्चना साहू द्वारा बाटा शोरूम झण्डेवाला पार्क के सामने लगे ठेला के पास से बरामद कर नियमानुसार मोबाइल धारक को सुपुर्द किया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव