मन को कितना भी प्राप्त हो जाए फिर भी यह संतुष्ट नहीं होता


दो प्रकार से ही सुखी हुआ जा सकता है प्रथम तो विरक्त, यानि अपेक्षा रहित होकर, दूसरा मुनि बनकर मुनेरेकान्त जीविनः। मुनि का अर्थ घर-द्वार छोड़कर कहीं जंगल में जाकर बस जाना नहीं है, मुनि का अर्थ है मन का अनुमोदन कर लेना, अपने मन को साध लेना, मन को वश में कर लेना मन ही जीव को नाना प्रकार के पापों और प्रपंचों में फ़साने वाला है।

इस मन को कितना भी प्राप्त हो जाए तो भी यह संतुष्ट नहीं होता यह प्राप्त का स्मरण तो नहीं कराता अपितु जो प्राप्त नहीं है, उस अभाव का बार-बार स्मरण कराता रहता है इसलिए आवश्यक है कि सत्संग और महापुरुषों के आश्रय से तथा विवेक से इस मन की चंचलता पर अंकुश लगाया जाए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव