स्टेट बैंक स्टाफ एसोसियेशन का दशम अधिवेशन आयोजित


लखनऊ। ‘‘संगठन के 100 वर्ष पूरे कर चुके स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया स्टाफ एसोशियेशन के पदाधिकारी समर्पण के साथ सदस्यों के सर्वांगीण हित साधन में लगे रहते है, ये बधाई के पात्र हैं। जिन्होने सेवाशर्तो मे सतत सुधार करते रहने का कीर्तिमान स्थापित किया, उनमें से एक व्यक्तित्व के धनी और कुशल वार्ताकार के.के.सिंह 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, मैं उन्हे भावभीनी विदाई देता हूँ और यह विश्वास व्यक्त करता हूँ कि ये बैंक और संगठन दोनों से संबंध बनाए रखते हुये सदैव हम सभी का मार्गदर्शन करते रहेंगे।’’


यह विचार आज आनन्दी वाटर पार्क में स्टेट बैंक स्टाफ एसोसियेशन के दशम अधिवेशन में मुख्य अतिथि बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक अजय कुमार खन्ना ने व्यक्त किये। उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि अजय कुमार खन्ना, विशिष्ट अतिथि संजीव बंदलिश, महामंत्री के.के. सिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ, फिर गणेश वंदना एवं होली पर आधारित लोकनृत्यों का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


विशिष्ट अतिथि संजीव बंदलिश ने कहा-‘‘अगले कुछ महीने बहुत संघर्षपूर्ण होने वाले है, क्योंकि सरकार द्वारा बैंको के निजीकरण करने के निर्णय का देशव्यापी विरोध हमारे संगठन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने अधिवेशन के भव्य आयोजन हेतु लखनऊ मंडल के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सेवानिवृत्त हो रहे महामंत्री के.के.सिंह को उनकी संगठन की अप्रतिम सेवाओं के लिए आभार व्यक्त कर उनके सुखमय जीवन हेतु शुभकामना दी तथा विश्वास जताया कि सिंह अपने अमूल्य सुझाव देकर संगठन को सदैव मजबूत बनाये रखेंगे।


इस अवसर पर काम0 के.के.सिंह, महामंत्री ने बैंक तथा संगठन दोनों को एक दूसरे का पूरक बताया, उन्होने कहा कि 39 वर्षो के लम्बे ट्रेडमार्क यूनियन जीवन में वह सदैव कर्मप्रधान रहे हैं देश के अग्रणी बैंक तथा एस.बी.आई.एस.ए. के सदस्य होने पर उन्हें गर्व है।’’ समारोह में स्टेट बैंक के सभी 16 मंडलों के शीर्ष पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। उपमहामंत्री राजेश शुक्ल ने काव्यात्मकता से परिपूर्ण कार्यक्रम संचालन किया।


प्रतिनिधि सत्र में महामंत्री कामरेड के.के. सिंह ने महामंत्री रिपोर्ट, प्रस्ताव एवं आय-व्यय लेखा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश सिडाना ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की। महामंत्री का0 के.के. सिंह ने दशम त्रैवार्षिक अधिवेशन के भव्य आयोजन हेतु सभी कार्यकर्ताओं व सहयोगकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव