केशव प्रसाद मौर्य ने होली के अवसर पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं


लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने होली के पावन पर्व पर देश व प्रदेशवासियों को अपनी मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि रंगों के इस त्यौहार को सभी लोग आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे की भावना के साथ मनाएं। कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की पवित्र भावना को कोई ठेस पहुंचे।

मौर्य ने कहा है कि त्योहार हम अपनी गौरवशाली संस्कृति और परंपराओं के अनुसार मनाएं तथा समाज में आपसी सौहार्द और पारस्परिक प्रेम का वातावरण बनाए रखें। त्योहार के माध्यम से मानवता, इंसानियत व भाईचारे के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाएं। मौर्य ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के दृष्टिगत निर्धारित प्रोटोकॉल का सभी लोग अनिवार्य रूप से पालन करें। मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें और कोरोना के संबंध में समाज को जागरूक करने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव