जनपद लखनऊ (ग्रामीण) क्षेत्र में महिला थाना की स्थापना


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास के ग्राम गोरई में नवीन पुलिस थाना गोरई तथा जनपद प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज परिक्षेत्र में सुदूरवर्ती कसेरूआ में नवीन रिर्पोटिंग पुलिस चौकी कसेरूआ व जनपद लखनऊ (ग्रामीण) में महिला थाना की स्थापना किये जाने के निर्देश दिये है। यह निर्णय इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने, महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना-इगलास के ग्राम गोरई में नवीन पुलिस थाना गोरई तथा जनपद प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज परिक्षेत्र में सुदूरवर्ती कसेरूआ में नवीन रिर्पोटिंग पुलिस चौकी कसेरूआ व जनपद लखनऊ (ग्रामीण) क्षेत्र में महिला थाना की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है।

अवस्थी ने बताया कि इन नवीन थानों/चौकी में जनशक्ति/पदों के सृजन आदि के संबंध में निर्देश पृथक से निर्गत किये जायेगें। इससे अधिक से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव