मुख्यमंत्री ने हृदय रोग संस्थान में आग लगने की घटना का लिया संज्ञान


कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के हृदय रोग संस्थान में आग लगने की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को सभी घायलों का समुचित इलाज कराने तथा इस सम्बन्ध में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने इस घटना के कारणों की जांच के लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की है। डी0जी0 फायर सर्विस तथा आयुक्त कानपुर मंडल इस समिति के सदस्य होंगे। यह समिति तत्काल मौके पर पहुंचकर सम्पूर्ण तथ्यों की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में सभी अस्पतालों की अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ किये जाने के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों के क्रम में, अविलम्ब अभियान चला कर सभी अस्पतालों के अग्निशमन प्रबन्धों की जांच की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना किसी अन्य अस्पताल में न होने पाए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव