दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को प्रभावी पैरवी से मिली फांसी की सजा
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में कुख्यात अपराधियों को प्रभावी पैरवी कर अधिकतम सजा दिलाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद आजमगढ़ के थाना मुबारकपुर क्षेत्र में दुष्कर्म व हत्या के आरोपी युवक को फांसी की सजा दिलाने में सफलता प्राप्त हुई है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली जनपद आजमगढ़ की पुलिस टीम व अभियोजन टीम को उत्साहवर्धन हेतु प्रदेश सरकार की ओर से एक लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में विगत 24 नवंबर 2019 को आरोपी ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी थी। साथ ही गृह स्वामी की पत्नी तथा बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया था।