केजरीवाल मॉडल चाहते हैं यूपी के लोग - सभाजीत सिंह
लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल को उत्तर प्रदेश के लोग यहां भी चाहते हैं। यहाँ के लोग जाति धर्म की राजनीति से ऊब चुके हैं इसीलिए लोग बड़ी संख्या में लगातार आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। लखनऊ जिले के लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, ज्ञानदेव उपाध्याय, नरेश भारद्वाज तथा लोजपा के ही लखनऊ जिला महासचिव अमित श्रीवास्तव, राहुल प्रताप सिंह को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इन लोगों ने आम आदमी पार्टी की नीतियों पर पूरा भरोसा जताते हुए 2022 में उत्तर प्रदेश में विकास का दिल्ली मॉडल लाने की बात कही। सभाजीत सिंह ने कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह को भी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि नए साथी पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं । उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश भर में पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जा रहे है, जनता यूपी में भी केजरीवाल मॉडल को लाना चाहती है ।