राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए साझा की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है।" आज मैंने भी कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन लगवाई। यह प्रशंसनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए त्वरित समय में काम किया है, मैं स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। देश और प्रदेश की जनता से अपील करती हूं कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव