सपा प्रतिनिधिमण्डल ने महामहिम से राजभवन में भेंटकर उन्हें सौंपा एक ज्ञापन


लखनऊ समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने महामहिम राज्यपाल से राजभवन में भेंटकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा सरकार में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव, सांसद मोहम्मद आजम खां व उनके परिवार सहित हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं विपक्षी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है उन्हें प्रताड़ना का शिकार बनाया जा रहा है। प्रदेश में दमन चक्र जारी है। राज्य में लोकतांत्रिक मर्यादाओं को चोट पहुंचाई जा रही है। प्रदेश के बिगड़ते हालात का संज्ञान लेते हुए राज्यपाल महोदया से न्यायिक व्यवस्था कायम करने के लिए अपेक्षा की गई।


समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में नेता विरोधी दल विधानसभा रामगोविन्द चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधायक मोहम्मद फहीम इरफान, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा सहित समाजवादी पार्टी मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव शामिल थे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव