आप की सरकार आई तो खत्म होगा एलडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार- वैभव माहेश्वरी

लखनऊ। भ्रष्टाचार के मामले में आरोपित एलडीए के बाबू की ओर से परिवारीजन के माध्यम से वीसी को भेजे गए इस्तीफे पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने एलडीए को सबसे भ्रष्टतम विभाग बताया है।
 
मंगलवार को मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना के शुरुआती दिनों से कोई भी सरकार आई हो एलडीए सबसे भ्रष्टतम डिपार्टमेंट रहा है। मुख्यमंत्री के आदेशों तक को ताक पर रखकर एलडीए के अधिकारी-कर्मचारी भ्रष्टाचार में नंबर वन पर बने रहते हैं। इस मामले में लीपापोती की जाएगी और इसमें किसी कर्मचारी को न्याय मिल पाए, इसकी बहुत कम है। कर्मचारी के इस्तीफे का मजमून बताता है कि एक घोटाले को दबाने के लिए रिश्वत जुटाकर ऊपर तक के अधिकारियों को रकम पहुंचाई जा रही थी।
 
हर घोटाले के बाद एलडीए में इसी तरह से मामले की लीपापोती की जाती रही है। एक बार फिर यही हो रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली के केजरीवाल मॉडल पर काम करते हुए एलडीए को पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त विभाग बनाया जाएगा। भ्रष्टाचारी कुर्सी पर नहीं, बल्कि जेल में आराम करेंगे। कुर्सी पर बैठने वालों को काम करना होगा ताकि जनता को जरूरी सुविधाएं बिना घूस और दलाली के मुहैया हो सकें।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव