"इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी" के सौजन्य से आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम
लखनऊ। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी उ॰प्र॰राज्य शाखा लखनऊ के सौजन्य
से 24.03.2021 क्षय रोग दिवस के अवसर पर दिनाक 25.03.2021 को सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र (काकोरी) लखनऊ में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
गया।
इस कार्यक्रम के संबंध में महासचिव डा॰
हिमाबिन्दु नायक ने बताया कि रेडक्रास पिछले 10वर्षों से राज्य व जिला स्तर
पर क्षय रोग पर कार्य कर रही है, जिसके अन्र्तगत 20 वर्ष से कम आयु के टी
बी रोेगियो को गोद लिया जाता है। गोद लिये गये रोेगियों को रेडक्रास की ओर
से केयर एण्ड सर्पोट (पोषण पोटली) दी जाती है, जिससे अब तक हजारों लोग
लाभान्वित हो चुके है। इस अवसर पर इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी की ओर से श्री
सौरभ स्टेट लाइजन सहायक ने टी॰बी रोगियों को बताया कि रेडक्रास सोसाइटी
वर्तमान समय में सरकार 500रू प्रति रोगी के बचत खाते में प्रति माह जमा कर
रही है व उनकी जाॅचे व टी बी से संबधित दवाये मुफत दे रही है। टी॰बी॰ रोग
से घबराने से आवश्यकता नहीं है, इसका इलाज संभव है।
इस
अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काकोरी से सुधीर कुमार, सीनियर
ट्रीटमेन्ट सुपरवाइजर ने टीबी रोगियों को बताया कि यदि खांसी लगातार 15
दिनों से ज्यादा आ रही हो तो तुरन्त चिकित्सक से जाॅच कराये, लगातार सूखी खांसी बलगम या साथ में खून आ रहा हो ये सब टीबी रोग के लक्षण है। ऐसे
लोगों को प्रोटीन युक्त भोजन, अंकुरित चने, अण्डा व घर में बना भोजन ही
खाना चाहिये। कार्यक्रम के अन्त में सौरभ ने
रेडक्रास की ओर से सभी उपस्थित लोगों को मास्क व सेनेटाइजर बाॅटे और साथ
ही साथ हाथ धोने की सही विधि बताई, और कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 की
दूसरी लहर चल रही है। सभी लोग मास्क लगायें और उचित दूरी का पालन करे।