"संस्कार भारती" अवध प्रांत द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी हुई संपन्न
लखनऊ। "संस्कार भारती" अवध प्रांत की, प्रति माह के तीसरे बृहस्पतिवार को आरम्भ होने वाली मासिक काव्य गोष्ठी, तदनुसार इस बार 18 मार्च को संस्था कार्यालय परिसर, 101 न्यू बी ब्लॉक, दारुलशफा, लखनऊ..१(उ.प्र.) में संपन्न हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश बाजपेई ने की, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अब्दुल सुबहान खान 'शाद' बलरामपुरी व विशिष्ट अतिथि शरद मिश्र सिन्धु, गोष्ठी के संस्थापक आशु कवि कमलेश मौर्य "मृदु", संयोजक: राजीव वर्मा "वत्सल" व टी.टी."सुनील" आदि मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन स्थापित युवा कवित्री सोनी मिश्रा ने किया।
इसके अलावा शलभ फैजाबादी, भ्रमर वैसबारी,अरविन्द रस्तोगी, मनमोहन बाराकोटी 'तमाचा लखनवी', पंडित रवीश पाण्डेय, मुनाल" विक्रम विष्ट, सुबोध शारदानन्दन, शरद सिंह 'शरद', गोबर गणेश, राजेश मेहरोत्रा व गोष्ठी के सह ब्यवस्थपक: गगन शर्मा व अभय अग्निहोत्री, अजय द्विवेदी, डा. प्रवीण सिंह जादौन, अरविंद मिश्रा, शिवपाल आदि सहित संस्था परिवार के पदाधिकारियों व स्वजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संगोष्ठी सायं 5 बजे से आरम्भ होकर रात्रि 9 बजे तक चली। कवित्री सोनी मिश्रा व कवि अमित चौहान को उपरोक्त सम्मान से शाल, प्रशस्ति, प्रतीक चिह्न, नारियल भेंट कर संस्था परिवार द्वारा काब्य अभिव्यक्ति की उत्कृष्ठ सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया।