बीजेपी में शामिल हुए मिथुन दा


कोलकाता। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने भाजपा का झंडा उठाकर दीदी को हाई वोल्टेज झटका दे दिया है। पीएम मोदी के ब्रिगेड परेड ग्राउंड की रैली में शामिल होने से पहले ही मिथुन ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया। रैली में पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार हो रहा था, उससे पहले ही मिथुन दा ने कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष के साथ बीजेपी का झंडा फहरा दिया।

ऐसे में कायास लगाए जा रहे हैं कि मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल में बीजेपी का चेहरा होंगे और सीएम (CM) पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। बता दें कि बीजेपी ने अभी तक बंगाल में सीएम पद का चेहरा घोषित नहीं किया है। बंगाल की राजनीति में आज का दिन काफी अहम है। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। कुछ ही देर में कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेगा रैली संबोधित करेंगे। बीजेपी में शामिल होने के बाद कोलकाता ब्रिगेड परेड ग्राउंड से मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, जो आपका हक छीनेगा हम उसके खिलाफ खड़े होंगे।

आज का दिन मेरे लिए सपने जैसा है। इतने बड़े नेताओं के साथ मंच साझा करूंगा, ऐसा मैंने कभी सोचा नहीं था। ममता बनर्जी का नाम लिए बिना बाहरी बनाम भीतरी का जवाब देते हुए मिथुन ने कहा, बंगाल में रहने वाला हर कोई बंगाली है। हम गरीबों के लिए काम करना चाहते हैं। गरीबों के लिए काम करना मेरा सपना है। मिथुन ने कहा, मैं जो बोलता हूं वो करता हूं। मैं पानी का सांप नहीं, कोबरा हूं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव