ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाका हिन्डोला में ”सिमरन साधना परिवार” संस्था की ओर से चौपहरा समागम का किया गया आयोजन
लखनऊ। दिनांक 21-03-2021 को ”सिमरन साधना परिवार” संस्था की ओर से श्री गुरूसिंह सभा ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाका हिन्डोला, लखनऊ में अपरान्ह 03:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक चौपहरा (चौथे पहर में किये जाने वाले पाठ) समागम का आयोजन किया गया।
जिसमें समूह संगत द्वारा जपु साहिब सुखमनी साहिब, चौपाई साहिब का पाठ एवं संस्था के बच्चों ने शबद कीर्तन "मेरा सुन्दर स्वामी जी हऊ चरन कमल पग छारा" गायन एवं वाहिगुरु "वाहिगुरु का नाम सिमरन द्वारा समूह संगत को निहाल।" ज्ञानी सुखदेव सिंह ने गुरू महाराज जी के चरणों में सर्वत के भले की अरदास की। कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया।
दीवान की समाप्ति के उपरान्त लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने शबद कीर्तन गायन करने वाले बच्चों की सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया। उसके उपरान्त आलू पूड़ी का लंगर में वितरित किया गया।