स्टेट बैंक अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का सेमी फाइनल हुआ सम्पन्न
लखनऊ। स्टेट बैंक अखिल भारतीय अंतर मंडली हॉकी टूर्नामेंट के चौथे दिन आज दिल्ली ने भोपाल को कड़ी टक्कर देते हुए 3-2 से मैच जीत कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। मेजबान लखनऊ टीम को चेन्नई ने 2-0 से पराजित किया।
लखनऊ टीम आक्रामक मूड में थी परंतु वह अपने मूवमेंट को गोल में नहीं बदल सके। कल फाइनल सुबह 11 बजे दिल्ली टीम का चेन्नई टीम से मुकाबला होगा। टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण अपराहन 5 बजे आनंदी वाटर पार्क में संपन्न होगा। इस अवसर पर 7 बजे सायं कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। पुरस्कार वितरण व कवि सम्मेलन तथा रात्रि भोज में सम्मिलित होकर अनुग्रहित किया गया।